Wednesday, 20 July 2016

हमारे राज्य में कौए कितने हैं? :: अकबर बीरबल

   एक दिन अकबर अपने मत्रीं बीरबल के साथ अपने महल के बाग में घूम रहे थे. बीरबल बागों में उडते कौओं को देखकर कुछ सोचने लगे और बीरबल से पूछा, "क्यों बीरबल, हमारे राज्य में कितने कौए होंगे?"

बीरबल ने कुछ देर अंगुलियों पर कुछ हिसाब लगाया और बोले, "हुज़ूर, हमारे राज्य में कुल मिलाकर १,११, ९८७ कौए हैं".

"तुम इतना विश्वास से कैसे कह सकते हो?", अकबर बोले.

"हुज़ूर, आप खुद गिन लिजीये", बीरबल बोले.

अकबर को कुछ इसी प्रकार के जवाब का अंदेशा था. उन्होंने ने पूछा, "बीरबल, यदि इससे कम हुए तो?"

"तो इसका मतलब है कि कुछ कौए अपने रिश्तेदारों से मिलने दूसरे राज्यों में गये हैं. और यदि ज्यादा हुए तो? तो इसका मतलब यह हैं हु़जूर कि कुछ कौए अपने रिश्तेदारों से मिलने हमारे राज्य में आये हैं", बीरबल ने मुस्कुरा कर जवाब दिया.

अकबर एक बार फिर मुस्कुरा कर रह गये.

No comments:

Post a Comment